ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
गुजरात

200 मीटर दूर मौजूद चश्मदीद ने बताई अहमदाबाद विमान हादसे की भयावह कहानी

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर लटकता प्लेन, आसमान में धुएं का गुबार और जमीन पर चीखतीं आवाजें… कोई इधर भाग रहा है तो कोई उधर भाग रहा है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि जो सड़क दोपहर में एकदम शांत थी, सन्नाटा पसरा था, वहां एकदम भागदौड़ कैसे होने लगी… ये स्थिति थी अहमदाबाद के मेघानी इलाके में, जहां गुरुवार दोपहर के समय एयर इंडिया का बी-787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) क्रैश हो गया. हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल से आ रहीं तस्वीरें बड़ी भयावह हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

हादसे के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां से 200 मीटर की दूरी पर उसका ऑफिस है. आज दोपहर के समय जैसे ही मैं कार्यालय से बाहर निकला, मैंने बहुत तेज आवाज सुनी. अचानक से पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया. चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लीं. शुरू में यह सब देखकर मैं डर गया. मेरे रोंगटे खड़े हो गए. किसी तरह हिम्मत करके मैं घटनास्थल के पास पहुंचा.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल के पास मैंने जो देखा, वो और भयावह था. मलबा बिखरा हुआ था, चारों तरह आग लगी हुई थी और धुआं उठ रहा था. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. थोड़ी देर बाद जब धुआं कुछ कम हुआ तो हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर हुए हैं और एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमें हताहतों के बारे में नहीं पता, लेकिन जिस बिल्डिंग पर ये विमान गिरा, इसमें डॉक्टर वगैरह रहते हैं.

लंदन जा रही थी साली, हादसे के बाद ढूंढने आया हूं

वहीं अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे पोनम पटेल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि आज उनकी साली एयर इंडिया के विमान से लंदन जा रही थीं. वह उनको एयरपोर्ट तक ड्रॉप करने गए थे. परिवार के एयरपोर्ट के अंदर जाने के बाद वह अपने घर लौट आए. इसी बीच खबर आई कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है. घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है. आनन-फानन में वह सिविल अस्पताल पहुंचे. पोनम पटेल ने बताया कि अभी तक उनकी साली के बारे में कुछ पता नहीं चला है. हम लोग काफी परेशान हैं.

BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा विमान

चूंकि एयर इंडिया के ये विमान मेघानी इलाके में स्थित BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर गिरा तो कुछ मेडिकल छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त की जा रही है. हादसे के बाद सिविल अस्पताल पहुंचीं रमीला ने बताया कि उनका बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रमीला ने कहा कि मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है. वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आईं हैं. वह अस्पताल में इलाज करा रहा है.

एयर इंडिया के विमान में 242 लोग थे सवार

बता दें कि एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर जाते ही क्रैश हो गया. उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे. अभी तक इनके बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Related Articles

Back to top button