ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
पंजाब

गर्मी ने तोड़े Record, पंजाब और हरियाणा में सबसे गर्म Chandigarh की रातें, Red Alert जारी

लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच रात के साथ-साथ दिन में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। आलम यह है कि चंडीगढ़ शहर का रात का तापमान पंजाब, हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। इस बीच शहर के हर हिस्से में बिजली गुल होने से लोगों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार पड़ रही गर्मी के कारण इस साल बिजली की खपत अपने चरम पर पहुंच गई है। हर दिन बढ़ रही खपत के बीच गुरुवार को शहर में 465 मेगावाट बिजली की खपत हुई। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए दिए गए ऑरेंज अलर्ट को बदलकर रेड अलर्ट कर दिया है। रेड अलर्ट के साथ-साथ लोगों को सावधान रहने और दिन में जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

दिन से शाम तक उमस भरी गर्मी के बीच रेड अलर्ट

गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री रहा, लेकिन उमस के कारण गर्मी में कोई कमी नहीं आई। शाम को सूरज ढलने के बाद भी राहत नहीं मिली, क्योंकि हवा न चलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। देर शाम भी तापमान 35 डिग्री से नीचे नहीं आया और लोगों को घरों के अंदर भी राहत नहीं मिली। हालात ऐसे थे कि रात 10 बजे भी गर्मी कम नहीं हो रही थी। इसके साथ ही चंडीगढ़ का तापमान पिछली तीन रातों में सबसे ज्यादा रहने वाला है। मंगलवार रात को तापमान 31.7 डिग्री से नीचे नहीं आया, तो बुधवार रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। बुधवार रात को न्यूनतम तापमान भी 31.8 डिग्री से नीचे नहीं आया, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रहा।

पंजाब और हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली का रात का तापमान भी चंडीगढ़ से कम चल रहा है। आने वाले दिनों में राहत मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। यही वजह है कि मौसम विभाग ने चंडीगढ़ शहर के लिए अब तक दिए गए ऑरेंज अलर्ट को बदलकर रेड अलर्ट कर दिया है। शुक्रवार शाम के बाद तेज हवाएं चलने से उमस से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जरूर है। शनिवार के बाद बादल छाए रह सकते हैं।

बिजली की खपत चरम पर

लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ ही शहर में बिजली की खपत भी हर दिन लगातार बढ़ रही है। गुरुवार दोपहर को शहर में बिजली की मांग ने इस साल की सबसे ज्यादा खपत का रिकॉर्ड पार कर लिया। दोपहर करीब 3 बजे शहर में 464 मेगावाट बिजली की खपत हुई। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही बिजली की मांग को देखते हुए शहर को बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड का मानना ​​है कि आने वाले दिनों में बिजली की मांग 485 मेगावाट तक जा सकती है। इसलिए कंपनी ने बिजली की कमी न हो इसके लिए पहले से ही इंतजाम कर लिए हैं ताकि मांग के मुताबिक बिजली मिल सके।

दिन-रात घंटों बिजली नहीं

शहर के कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी में परेशान होना पड़ा। कई इलाकों में कई घंटों तक बिजली नहीं रही। बुधवार रात को सेक्टर 41 के बटरेला में रात 10 बजे गुल हुई बिजली सुबह साढ़े तीन बजे बहाल हुई। लाइनों पर अधिक लोड होने के कारण यहां बिजली की लाइनें जल गईं। रात होने के कारण लाइनों को ठीक करने में समय लगा। इस कारण गर्मी की रातें झेल रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मनीमाजरा के मोटर मार्केट और शांति नगर इलाके में भी लाइनें जल गईं। यहां पर बुधवार रात 11 बजे गली नंबर 8 में तारों में आग लगने के कारण बिजली चली गई। लाइन की मरम्मत तो कर दी गई, लेकिन बिजली कर्मचारियों के जाते ही तारों में फिर से आग लग गई। दो बार मरम्मत करने के बावजूद लाइन में आग लगने के कारण गुरुवार दोपहर को भी बिजली आती-जाती रही। मोटर मार्केट इलाके में भी यही स्थिति रही। शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली आपूर्ति की यही स्थिति रही।

पंजाब-हरियाणा में सबसे गर्म रातें

शहर – डिग्री
चंडीगढ़ – 31.8
मोहाली – 31.6
चंडीगढ़ एयरपोर्ट – 31.4
रोहतक – 31.4
दिल्ली – 30.7

Related Articles

Back to top button