ब्रेकिंग
WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में ल... बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की... दोस्त की पत्नी-साली और बेटी को लेकर भागा मौलाना… पहले पढ़ाया कलमा, फिर धर्मांतरण के बाद कर डाला कांड मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ… ‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड... मदरसों में मराठी नहीं हिंदुओं को कैसे खत्म करना है पढ़ाते हैं… भाषा विवाद पर भड़के नितेश राणे
बिहार

भाभी से झगड़ा हुआ तो बिजली के खंभे पर चढ़ी ननद… पुलिस ने ऐसे किया मामला शांत

बिहार के गया जी के फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां एक ननद अपनी भाभी से हुए झगड़े के बाद पास के बिजली के पोल पर चढ़ गई. पोल पर चढ़ने वाली नदद का नाम सोनी देवी है. वो 22 साल की है. बाताया जा रहा है किसोनी देवी का पति इस दुनिया में नहीं है. उसके पति की मौत हो चुकी है. वो अपने मायके में रहती है.

मायके में रहने के बाद से अक्सर उसका उसकी भाभी से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार को एक बार फिर उसका उसकी भाभी के साथ झगड़ा हो गया. भाभी ने झगड़े में उसको यहां तक कह दिया की जब तुम्हारे पति की मौत हो गई है, तो तुम भी क्यों नहीं मर जाती हो. इस बात को सुनते ही ननद घर से निकली और इस भीषण गर्मी में पास के ही बिजली के पोल पर चढ़ गई.

आधे घंटे तक चला ये ड्रामा

करीब आधे घंटे तक वो पोल के ऊपरी सतह पर लटकती रही. पल-पल ऐसा लग रहा था कि मानो उसे करंट लग जाएगा और वह नीचे गिर जाएगी. इसी बीच में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की तार को काट दिया. करीब आधे घंटे तक यह ड्रामा चलते रहा. आखिरकार लास्ट में वो लटके-लटके थक गई.

पोल पर से जैसे ही नीचे उतरी हुई बेहोश

इसके बाद अचानक सोनी देवी बेहोश होने लगी, लेकिन खुद को संभालते हुए नीचे उतर गई. हालांकि वो पोल पर से जैसे ही नीचे उतरी बेहोश हो गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर पुलिस ने ननद को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसका इलाज किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से भी बीमार रहती है.

Related Articles

Back to top button