ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
देश

बच्चे से टीशर्ट क्यों छीन रहे?… बस इसी विवाद में कर दी युवक की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची से महज एक टी-शर्ट के लिए हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. टी-शर्ट को लेकर हुए विवाद ने इस कदर तूल पकडा कि पहले तो दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई और फिर एक पक्ष पर अन्य दो दोस्तों ने पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी उसकी लाश झाड़ियों में छिपाकर फरार हो गए. रेलवे ओवरब्रिज के पास मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक रेलवे ओवरब्रिज के पास 24 मई को पुलिस को एक लाश मिली थी. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. मृतक की पहचान शनि राम के तौर पर की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. केस की गंभीरता को समझते हुए पुलिस की ये टीम तत्परता से जांच में जुट गई थी.

तीन आरोपी अरेस्ट

टीम ने विभिन्न साक्ष्य और तकनीकी पहलुओं का इस्तेमाल कर शनि राम की हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपियों की पहचान संजय सिंह उर्फ जिलु, बिन्नू लोहरा और राजा केरकेट्टा के तौर पर हुई है, जो कि चुटिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर भी बरामद कर लिए हैं.

टी-शर्ट को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस की पूछताछ में आरोपी संजय ने बताया कि कुछ दिनों पहले मृतक शनि राम के एक बच्चे से टी-शर्ट छीन रहा था. इसका उसने विरोध किया था. इतनी सी बात पर शनि राम ने उसके साथ मारपीट करते हुए लाठी-डंडे से पीटा था. बस इसी बात का बदला लेने के लिए संजय ने अपने दो अन्य सहयोगियों बिनु लोहरा और राजा केरकेट्टा के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी. हत्या वाले दिन यह सभी लोग शनि राम की खोज करते हुए रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, जहां शनि राम आराम कर रहा था.

पत्थरों से कूच-कूचकर की थी हत्या

शनि राम को देखते ही तीन लोगों ने उसे बड़े-बड़े पत्थरों से कूच दिया . बड़े पत्थर से कुचले जाने के कारण शनिवार राम की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शव को झाड़ियां में फेंककर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एक टी-शर्ट को लेकर हुए विवाद में शनि राम नामक व्यक्ति की बेरहमी से की गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. मृतक शनि राम का पुराना आपराधिक इतिहास भी था.

Related Articles

Back to top button