ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
पंजाब

ट्यूशन जा रही नाबालिग लड़की के साथ वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस

बरनाला: स्थानीय दाना मंडी रोड पर एक नाबालिग लड़की के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। ट्यूशन जा रही लड़की से दो अज्ञात लुटेरे उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। यह घटना गली नंबर 7, दाना मंडी रोड के पास हुई जहां अपराधियों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में प्रभजोत कौर पुत्री कुलवंत सिंह, निवासी बरनाला ने बताया कि वह हर रोज की तरह उस दिन भी ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने घर से गली नंबर 7 की ओर जा रही थी। जब वह गली के मोड़ पर पहुंची, तो एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आए और उसके हाथ में पकड़ा हुआ वीवो कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन छीन लिया।

इमरजेंसी पर की कॉल वारदात के तुरंत बाद, प्रभजोत ने 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सब-इंस्पेक्टर जगसीर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की। मौके पर जांच और सीसीटीवी फुटेज चेक पुलिस ने मौके का जायजा लेने के साथ-साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। मौके पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक लुटेरों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने प्रभजोत को संबंधित थाने में लिखित शिकायत देने को कहा ताकि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वारदात को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।  इस घटना के बाद इलाके के निवासियों में डर का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, खासकर स्कूल या ट्यूशन जाने वाली बच्चियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यह वारदात साबित करती है कि शहर में लुटेरों के हौसले कितने बढ़े हुए हैं। पुलिस को इन वारदातों को रोकने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करना आवश्यक है। दिनदहाड़े लूट की ये घटनाएं दर्शाती हैं कि युवा लड़कियों की सुरक्षा के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button