ब्रेकिंग
शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में ल... बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की... दोस्त की पत्नी-साली और बेटी को लेकर भागा मौलाना… पहले पढ़ाया कलमा, फिर धर्मांतरण के बाद कर डाला कांड मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ… ‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड... मदरसों में मराठी नहीं हिंदुओं को कैसे खत्म करना है पढ़ाते हैं… भाषा विवाद पर भड़के नितेश राणे राजस्थान: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान?
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी मंदिर में मारपीट…गर्भगृह में सुरक्षाकर्मी ने पुजारी पर बरसाए थप्पड़, CCTV में कैद हुई घटना

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित सुप्रसिद्ध माता श्री चिंतपूर्णी के मंदिर में सोमावार को एक शर्मानक घटना हुई. माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार के गर्भगृह में सुरक्षा कर्मी और पुजारी आपस में भीड़ गए. इस दौरान सुरक्षाकर्मी और पुजारी में जमकर हाथापाई हुई. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये शर्मनाक घटना कैद हो गई.

बताया ज रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय सैंकड़ों श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेक रहे थे. श्रद्धालुओं के सामने ही सबकुछ हुआ. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं के सामने ही सुरक्षा कर्मी और पुजारी में हाथापाई हो गई. दोनों के बीच हाथापाई होते देख वहां मौजूद हर कोई चौंक गया. कुछ लोग तो डर भी गए. हालांकि मौके पर जो अन्य पुजारी मौजूद थे, उन्होंने मामला शांत कराया औरसुरक्षाकर्मी को रोका.

पुजारी ने लगाया ये आरोप

बताया जा रहा है कि आरोपी सुरक्षाकर्मी को हटा दिया गया है. पुजारी का आरोप है कि प्रसाद चढ़ाने के दौरान सुरक्षाकर्मी ने उसके साथ हाथापाई की. इतना ही नहीं पुजारी का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने उसे थप्पड़ मारे और उसके साथ धक्का-मुक्की भी की. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि पुजारी श्रद्धालुओं को माता का चढ़ाया हुआ प्रसाद दे रहे थे, तभी एक सुरक्षाकर्मी आता है और पुजारी और उसके बीच कुछ बात होती है. फिर हल्की कहासुनी शुरू हो जाती है.

सुरक्षाकर्मी ने पुजारी पर बरसाए थप्पड़

इसी बीच सीसीटीवी के वीडियो में पुजारी को सुरक्षाकर्मी के ऊपर जल के छींटे मारते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों में हाथपाई शुरू हो जाती है. सुरक्षाकर्मी पुजारी को थप्पड़ मारने शुरू कर देता है. लड़ाई होते देख वहां मौजूद अन्य पुजारी दोनों को अलग करते हैं. इसके बाद मामला शांत हुआ.

मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक

बता दें कि ऊना में माता श्री चिंतपूर्णी के मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. ये मंदिर माता छिन्नमस्ता को समर्पित किया गया है. माता छिन्नमस्ता मां दुर्गा का एक रूप हैं. बताया जाता है माता सती के अंग यहां गिरे थे, इसलिए ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.

Related Articles

Back to top button