ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...
मनोरंजन

कैसे बनी थी अजय देवगन की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘सिंघम’? आधी रात को करनी पड़ती थी शूटिंग

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अजय देवगन के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में ‘सिंघम’ भी शामिल है. इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाकर अजय देवगन ने फैंस का दिल जीत लिया था और उन्हें फिर ‘बॉलीवुड का सिंघम’ भी कहा जाने लगा था. ये पिक्चर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. वहीं इसके बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. इसके लिए अजय को आधी रात को नहाना पड़ता था और शूट करना पड़ता था.

सिंघम का डायरेक्शन करने वाले मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इसके बनने के पीछे की पूरी कहानी शेयर की थी. उनहोंने बताया था कि इस फिल्म पर कब काम शुरू हुआ था और कितने महीनों में इसकी शूटिंग खत्म हो गई थी? इसके एक सीन के लिए रात के 3 बजे पूरी टीम सेट पर होती थी.

कैसे शुरू हुई थी ‘सिंघम’?

अजय देवगन की ‘सिंघम’ साउथ एक्टर सूर्या की इसी नाम से आई फिल्म का हिंदी रीमेक है. रोहित शेट्टी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया से एक बातचीत में सिंघम को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होनें बताया था, ”मैंने एक दिन अजय सर को कहा कि साथ में एक एक्शन फिल्म करेंगे तो उन्होनें कहा था तू बता कब करना है? कब करेंगे? मेरे पास तब एक डीवीडी पड़ी थी, मैंने लगाई और सिंघम (तमिल फिल्म) देखी. मैंने कहा ये तो कमाल की पिक्चर है. फिर मैंने इसके बारे में अजय सर को बताया. उन्होनें कहा बहुत अच्छा है. फिर पूछा कब करना है? मैंने कहा अभी करेंगे.” इसके बाद इस पर काम शुरू हो गया था.

रात को 3 बजे करनी पड़ती थी शूटिंग

रोहित शेट्टी ने आगे बताया था कि उन्होनें चार महीने में फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी थी. शूटिंग गोवा और मुंबई में हुई थी. इस दौरान रोहित ने ये खुलासा भी किया था कि जो सिंघम का टाइटल ट्रैक है वो रात को तीन बजे शूट किया गया था. इसमें अजय देवगन नहाकर पानी के बीच से निकलते हुए नजर आते हैं, वो सीन आधी रात को सर्दी में फिल्माया गया था.

सुपरहिट हुई थी ‘सिंघम’

सिंघम 22 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी. इसमें अजय के साथ काजल अग्रवाल ने लीड रोल किया था. वहीं विलेन के रोल में प्रकाश राज नजर आए थे. फिल्म 52 करोड़ के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड 151 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट साबित हुई.

Related Articles

Back to top button