ब्रेकिंग
भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में ल... बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की... दोस्त की पत्नी-साली और बेटी को लेकर भागा मौलाना… पहले पढ़ाया कलमा, फिर धर्मांतरण के बाद कर डाला कांड मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ… ‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड...
खेल

टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को नुकसान झेलना पड़ा है. ये नुकसान 5 या 50 रन का नहीं बल्कि पूरे 190 रन का है. अब सवाल है कि भारतीय टीम को इतने रनों का नुकसान हुआ कैसे? लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऐसा क्या हुआ कि टीम इंडिया इतने रनों के घाटे में चली गई? तो इंग्लैंड को फायदे की स्थिति में डालने वाली ये घटना टीम इंडिया की ओर से लीड्स टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन के खेल में घटी. यानी जब इंग्लैंड की पहली पारी खेली जा रही थी.

ना करते ये गलती, ना होता नुकसान

दरअसल, टीम इंडिया को 190 रनों का जो नुकसान हुआ है, वो उसकी अपनी गलती की सजा है. ये गलती उससे फील्डिंग के दौरान हुई है. गेंदबाजी के दौरान हुई है. आइए अब जरा इसे डिटेल में समझते हैं और जानते हैं कि कैसे टीम इंडिया को घाटा हुआ?

47 रन का नुकसान ऐसे हुआ?

इसकी शुरुआत इंग्लैंड की पारी के 7वें ओवर से होती है. इस ओवर में भारतीय टीम के नंबर 1 फील्डर रवींद्र जडेजा से बेन डकेट का कैच तब छूटता है, जब वो 15 रन पर खेल रहे होते हैं. उस जीवनदान का फायदा उठाकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 62 रन की पारी खेलते हैं. यानी, टीम इंडिया को सीधे-सीधे 47 रन का नुकसान यहां होता है.

44 रन ऐसे पानी में बहे?

इसी तरह 62 रन पर खेल रहे इंग्लैंड के नंबर 3 बल्लेबाज ओली पोप का कैच यशस्वी जायसवाल टपका देते हैं. पोप उस कैच ड्रॉप के बाद शतक जड़ते हैं. 106 रन की पारी खेलते हैं. यानी 44 रन और एक्सट्रा बनाते हैं, जो कि टीम इंडिया के स्कोर कार्ड के नजरिए से नुकसान की तरह है.

99 रन का नुकसान तो ऐसे होगा ही!

हैरी ब्रूक भले ही शतक नहीं बना पाते. 99 रन पर आउट हो जाते हैं. मगर उनके बल्ले से निकले पूरे 99 रन भारत ने एक्स्ट्रा में ही उन्हें दे दिए. बीच में इस नुकसान को कम करने के 2 मौके मिले थे. मगर टीम इंडिया ने उसे भी गंवा दिया था. हुआ कुछ यूं कि ब्रूक जब खाता भी नहीं खोले थे, तभी बुमराह ने उनका विकेट ले लिया था. मगर वो गेंद नो बॉल होने से वो बच गए. इसके बाद जब ब्रूक 46 रन पर खेल रहे थे, तब पंत के लिए उनका कैच लपकने का मौका बना, मगर उन्होंने उसे गंवा दिया. इतना ही नहीं 82 रन पर पहुंचे ब्रूक ने भारत को खुद को आउट करने का एक मौका फिर से दिया, मगर बुमराह की गेंद पर जायसवाल ने फिर से कैच छोड़ दिया. आखिर में वो 99 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने.

टीम इंडिया को टोटल 190 रन का नुकसान

अब अगर इंग्लैंड के इन तीनों बल्लेबाजों को मिले जीवनदान और उनके बनाए रनों को देखें तो पता चलता है कि भारत ने उन्हें इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड में 190 रन जोड़ने के मौके अपनी गलतियों के चलते ही दे दिए. वो 190 रन टीम इंडिया के नजरिए से नुकसान जैसे ही हैं. वैसा नहीं हुआ होता तो लीड्स टेस्ट में भारत अच्छी बढ़त के साथ मजबूत पोजिशन में हो सकता था.

Related Articles

Back to top button