ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
विदेश

ईरान पर हमले में अमेरिका ने किया भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल? सामने आया सच

भारत ने रविवार को कुछ सोशल मीडिया हैंडल के उन दावों को फर्जी बताकर खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल किया. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो वे और हमले करेंगे.

पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कई सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया है कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान ईरान के खिलाफ हमलों के लिए अमेरिका ने भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल किया. यह दावा फर्जी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट-फाइंडिंग यूनिट ने कहा कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका द्वारा भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं किया गया.

अमेरिका के विमान किस रास्ते से गए?

सरकार की फैक्ट चेक टीम पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कई सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया है कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका ने ईरान पर बमबारी करने के लिए भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था. सोशल मीडिया का यह दावा फर्जी है.

पीआईबी की फैक्ट-फाइंडिंग यूनिट ने कहा है कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका ने भारत के एयरस्पेस का उपयोग नहीं किया था. इसमें कहा गया है कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अमेरिका के विमान किस रास्ते से गए थे.

ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला

बता दें कि इजराइल और ईरान के बीच 13 जून से जारी संघर्ष में अमेरिका ने भी शनिवार रात को एंट्री मार दी. जिसमें अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. इन ठिकानों में फोर्डो, नतांज और इस्फहान शामिल हैं. इन हमलों की पुष्टि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर की थी. ट्रंप ने कहा कि सबसे बड़ा हमला फोर्डो पर किया गया. ट्रंप ने बताया कि फोर्डो परमाणु सेवा अब पूरी तरह से खत्म हो गई है.

Related Articles

Back to top button