ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थर… बद्रीनाथ नेशनल हाईवे ब्लॉक, सड़कें बंद

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन की वजह से यहां सड़क भी बंद हो गई है. पुलिस ने बताया कि पहाड़ी से चट्टान गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी, पीपलकोटी के पास सड़क ब्लॉक हो गई है. हालांकि इसे खोलने का काम चल रहा है.

पहाड़ी से पत्थर गिरने का वीडियो चमोली पुलिस ने शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ी से एक साथ बहुत सारा मलबा सड़क पर गिर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चमोली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी ( पीपलकोटी) के पास पुन: पहाडी से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है.’

 

आधे घंटे बाद खोल दिया गया राजमार्ग

हालांकि चमोली पुलिस ने राजमार्ग के अवरुद्ध होने की जानकारी देने के आधे घंटे बाद एक और वीडियो जारी किया और जानकारी दी कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी ( पीपलकोटी) के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग को खोल दिया गया है. चमोली पुलिस ने ये जानकारी राजमार्ग अवरुध होने की जानकारी के ठीक आधे घंटे बाद दी. राजमार्ग से पत्थर हटाने का काम लगातार चल रहा था. ऐसे में आधे घंटे में ही अवरुद्ध सड़क को फिर से खोल दिया गया है और यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया है.

 

 

मार्ग खुलवाने के कार्य पर जानकारी

इससे पहले चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ राजमार्ग को खोलने के लिए चल रहे काम को लेकर जानकारी दी थी. पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी (पीपलकोटी) के पास अवरूद्ध है, जिसे खुलवाने का कार्य जारी है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से मार्ग खुलवाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. हालांकि इसके बाद राजमार्ग को खोल दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से ये राजमार्ग बाधित हो गया था, जिसे दोबारा खोल दिया गया है.

अब चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु इस मार्ग से जा सकते हैं. चारधाम यात्रा चल रही है और श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम जा रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button