ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
देश

झारखंड: बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

झारखंड में सिमडेगा के रहने वाले तीन दोस्तों की बर्थडे पार्टी से लौटते समय दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. एक युवक का बर्थडे था और वह अपने दो दोस्तों के लेकर गुमला जिले के तपकरा डैम गए थे. दिनभर तीनों दोस्तों ने जमकर बर्थडे का सेलिब्रेशन किया और शाम को एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौटने के लिए निकल गए. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन दोस्त सोमवार को गुमला जिले के तपकरा डैम बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गए थे, जहां तीनों ने दिनभर पार्टी की. शाम के समय तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर होकर घर लौट रहे थे. इसी बीच कोलेबिरा और गुमला को जोड़ने वाली एनएच 143 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार की थी कि वह कई फीट दूर जाकर गिरे.

3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

इस दौरान मौके पर ही सूरज बाघवार और अमृत बाघवार की मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक मोनू टेटे गंभीर रूप से घायल हो गया है. मोनू को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची कोलेबिरा थाने की पुलिस ने तीन युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच की शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस

वह आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button