ब्रेकिंग
YouTube पर कब मिलता है सिल्वर बटन, क्या 1 लाख व्यू होने से बनेगा काम? आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी! लड़ाई इजराइल-अमेरिका से, लेकिन ईरान ने सबसे बड़ा एक्शन तालिबान पर ले लिया स्किन पर नहीं दिखेगा उम्र का असर, बस डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-एजिंग फूड्स सोनम रघुवंशी का ये सबूत उलझा रहा राजा हत्याकांड की मिस्ट्री, जेठ ने पुलिस को दिखाईं फोटो भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल का पहला संबोधन, कार्यकर्ताओं से बोले- जो दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत आएगी इंदौर में लगा 40 घंटे का जाम, 3 की गई जान, NHAI बोला- बिना काम के क्यों निकलते हो? ‘साहब! इस मजूदर के पिता तो…’, कलेक्टर के पास आई ऐसी शिकायत, फर्जीवाड़े की कहानी सुन रह गए सन्न दीदी का पड़ोसी बोला- लिंग परिवर्तन करवाओ तभी मैं तुमसे… फिर कर गया ऐसा कांड हेमंत खंडेलवाल चुने गए एमपी के प्रदेश BJP अध्यक्ष, गुटबाजी को झटका, CM मोहन यादव की रणनीतिक जीत
दिल्ली/NCR

सावधान! दिल्ली में एक जुलाई से इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, ड्राइविंग सीट पर बैठने से पहले पढ़ लें ये खबर

दिल्ली में 1 जुलाई से पुराने डीजल और पेट्रोल गाड़ियों पर सख्ती शुरू हो रही है. अब 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा. यानी अब ऐसी गाड़ियां न तो सड़कों पर दौड़ेंगी और न ही टैंक फुल करवा पाएंगी. दिल्ली सरकार ने 17 जून को इस नियम को लागू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी जारी कर दी है. सरकार का कहना है कि यह फैसला बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए लिया गया है.

अगर कोई पुरानी गाड़ी इस नियम को तोड़ती हुई पाई जाती है तो कार मालिक पर 10,000 रुपये और टू-व्हीलर पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. अगर इसके बाद भी गाड़ी सड़कों पर चलती मिली, तो उसे सीधे स्क्रैप यार्ड भेज दिया जाएगा. इस नियम के बाद दिल्ली में पुरानी गाड़ियां बेचने वालों की संख्या बढ़ गई है. अखिल भारतीय कार डीलर्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष लोकेश मंजाल के मुताबिक, अब ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि उसकी मियाद पूरी होने में कुछ ही समय बचा है.

एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स पॉलिसी

बाद में न तो वो गाड़ी दिल्ली में चलेगी, ना पेट्रोल-डीजल मिलेगा और न ही दाम. इसलिए काफी तादात में लोग डीलर्स के पास अपनी पुरानी गाड़ी बेचने आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग दिल्ली सरकार की एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स पॉलिसी के खिलाफ नजर आए रहे हैं. उनका कहना है कि इस नियम से उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. वरुण विज बताते है कि उन्होंने करीब 84 लाख की कार साल 2015 में खरीदी थी और अब 10 साल होने के बाद उन्हें अपनी कार को महज ढाई लाख में बेचना पड़ा.

लोगों को सस्ते दामों में बेचनी पड़ी रही गाड़ी

वरुण का कहना है कि मेरी गाड़ी की अच्छी फिटनेस थी. ये चाहते है कि सरकार अपने फैसलों पर कुछ विचार करें जिन गाड़ियों की उम्र खत्म हो गई है उनका फिटनेस टेस्ट करवाया जाए और अगर वो फिटनेस टेस्ट में पास होती है तो उसे आगे चलाने की अनुमति दी जाए. दिल्ली के रहने वाले सुमित का कहना है कि उन्हें अपनी गाड़ी सस्ते दामों पर बेचनी भी पड़ी क्योंकि उसकी मियाद पूरी हो चुकी थी. जिसकी वजह से वो दिल्ली में चल नहीं सकती थी. जो गाड़ी उन्होंने करीब 12 लाख में ली थी उसे महज 50 हजार में बेचना पड़ा.

Related Articles

Back to top button