ब्रेकिंग
‘श्रद्धा इतनी सुंदर थी कि…’, सहेली की खूबसूरती से हुई जलन, बेस्ट फ्रेंड ने उड़ेल दिया तेजाब पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा पर... ‘इतनी देर तक कहां थे तुम…’, आधी रात को वापस लौटे पति से किया सवाल, फिर गुस्से में पत्नी ने दांतों से... ग्वालियर: 9 दिन में 9 बार धंस गई नई सड़क… 15 दिन पहले हुआ था उद्घाटन 200 से कम कर्मचारी हैं तो बिना परमिशन फैक्ट्री बंद कर सकते हैं मालिक, दिल्ली सरकार के बदले कई नियम ‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री सावन का फुलप्रूफ प्लान तैयार! दुकान पर मालिक को नाम के साथ लिखनी होंगी ये चीजें 23 पंखे-14 AC और 5 TV… दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें 16 साल के छात्र को बार-बार ले जाती थी 5 स्टार होटल, करती थी गंदा काम… इंग्लिश की लेडी टीचर गिरफ्तार हिमाचल में मजदूरों के आए अच्छे दिन, सरकार ने बढ़ाई मजदूरी… जानें अब कितना मिलेगा पैसा
देश

कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला

कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कपल ने साथ में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गोकक तालुका के चिक्कनंदी गांव में प्रेमी युगल ने ऑटो रिक्शा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल का नाम राघवेंद्र जाधव (28) और रंजीता चोबारी (26) बताया जा रहा है.

दोनों जिले के सावदत्ती तालुक के मुनवल्ली के निवासी थे. दोनों सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. राघवेंद्र और रंजीता शादी करने का फैसला कर चुके थे, लेकिन रंजीता की 15 दिन पहले ही किसी दूसरे लड़के से सगाई हो गई थी. रंजीता इस बात से परेशान थी और उसने ऑटो चलाने वाले अपने प्रेमी राघवेंद्र को इसकी जानकारी दी.

दोनों साथ में जान देने को हुए मजबूर

इस बात ने दोनों को साथ मरने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद आज सुबह दोनों ऑटो में बैठकर चिक्कनंदी गांव के बाहरी इलाके में सुनसान जगह पर चले गए. बाद में दोनों ने ऑटो में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ऑटो राघवेंद्र का ही था. दोनों ने ऑटो की पिछली सीट पर लोहे की रॉड से रस्सी बांधी और आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच पड़ताल

घटना की सूचना मिलते ही गोकक ग्रामीण थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि इस तरह से प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के कई मामले पहले भी कर्नाटक ही नहीं, बल्कि देशभर से सामने आ चुके हैं.

वहीं एक सवाल जो लोगों के मन में है, वो ये कि अक्सर लोगों को पंखे, पेड़ या घर की खिड़की से लटक कर आत्महत्या करते देखा या सुना गया है, लेकिन कोई छोटी सी ऑटो में कैसे आत्महत्या कर सकता है. हालांकि ये सत्य है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button