ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
दिल्ली/NCR

6 दिन बारिश से राहत नहीं! दिल्ली में येलो अलर्ट, UP से बिहार तक इन 15 राज्यों में भी बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा है मौसम?

दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. कभी हल्की तो कभी तेज बारिश अलग-अलग इलाकों में हो रही है. गुरुवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि कई इलाकों में तेज धूप भी खिली रही. अब मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 6 दिन और बारिश का अलर्ट से जारी किया है. पिछले दो दिन में दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी हुई.

3 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. लेकिन अब मौसम विभाग ने 4 जुलाई यानी आज के लिए दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. लेकिन अब अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट का अनुमान है.

पहाड़ी राज्यों के मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर लगातार जारी है. आगे भी मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के देहरादून में बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं हिमाचल के शिमला में हल्की बारिश हो सकती है. आज से 9 जुलाई तक राजस्थान और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 4 और 5 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. दक्षिण कोंकण (दक्षिण तटीय महाराष्ट्र) और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में बारिश की संभावना

अगले 7 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 4 से 9 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान बिहार, झारखंड, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में मेघालय, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आज तेलंगाना, केरल, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जगहों पर पर चलेंगी तेज हवाएं

वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु पुडुचेरी, कराईकल और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भी तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button