बिहार
किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश

पटना में गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर बिहार सरकार एक्शन में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर बैठक की. सीएम ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर जेडीयू और बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की सरकार में न कोई कानून व्यवस्था है और न ही कोई सुरक्षा है. इसके शासन में सिर्फ गुंडाराज है.