हिमाचल प्रदेश
मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि उन्हें अभी 30 से 40 साल और जीने की उम्मीद है और वे लोगों की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने रविवार को मैकलोडगंज स्थित त्सुगलाखांग मंदिर में अपने 90वें जन्मदिवस से पहले आयोजित दीर्घायु प्रार्थना समारोह में ये बातें कहीं. इस आयोजन में 15,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने कहा कि उन्हें “स्पष्ट संकेत” मिल रहे हैं कि बोधिसत्व अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है. उन्होंने कहा, “कई भविष्यवाणियों और संकेतों के आधार पर, मुझे पूरा विश्वास है कि मैं 130 साल तक जीवित रहूंगा. मैंने अब तक अपनी पूरी क्षमता से तिब्बती लोगों और बौद्ध धर्म की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा.”