जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी

हैदराबाद में आबकारी विभाग ने दो मामलों में करीब 20 किलो गांजा जब्त किया है. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स टीमों ने शहर के दो इलाकों में छापेमारी की. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि दो लोग उड़ीसा से गांजा लाकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते हैं. अंजी रेड्डी के नेतृत्व में विशेष टीम ने सूचना मिलने पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दस-दस किलो गांजा जब्त किया.
शातिर आरोपियों ने आबकारी विभाग की टीम से बचने के लिए गांजा छिपाने का अनोखा तरीका खोजा था लेकिन इसके बावजूद वो बच नहीं सके. इंदिरानगर में रोहन सिंह नामक व्यक्ति ने पूजा कक्ष में एक देवता की तस्वीर के पीछे कई छोटे छोटे पैकेट बनाकर 10 किलो गांजा छिपा कर रखा था और पूजा अर्चना कर रहा था. आबकारी टीम ने रोहन सिंह के घर की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी गांजा नहीं मिला, इसलिए उन्होंने पूजा घर की जांच शुरू की.