बिहार
नालंदा में डबल मर्डर… खाना खा रही लड़की को पहले मारी गोली, फिर घर के पास खड़े लड़के की कर दी हत्या

बिहार के नालंदा से डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने लड़की और लड़का की हत्या कर दी. ये घटना नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव के पासवान टोला की है. रविवार की देर शाम बदमाशों ने यहां अंधाधुधं फायरिंग की. फायरिंग के दौरान बदमाशों ने दोनों को सिर में गोली मारी थी.
इस दोहरे हत्याकांड से जिला दहल गया. इस डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. मृतकों की पहचान डुमरावां गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी और संतोष पासवान के बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. अन्नू कुमारी की उम्र 12-13 साल और हिमांशु कुमार की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद परिजन दोनों को लेकर मॉडल अस्पताल भागे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.