उत्तरप्रदेश
छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर, जाति देखकर लगाता था लड़कियों का रेट… कराता था धर्मांतरण

पहले छांगुर बाबा की गिरफ्तारी और अब उसकी कोठी पर बुल्डोजर की कार्रवाई. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में छांगुर बाबा के नाम से मशहूर जलालुद्दीन की कोठी पर बुलडोजर चल गया है. अवैध रूप से धर्मांतरण करवाने का मास्टरमाइंड छांगुर की कोठी पर नोटिस चिपकाया गया था. नोटिस में 7 दिन का समय दिया गया था. छांगुर की ये कोठी बलरामपुर के उतरौला में थी. इस कोठी पर तहसीलदार ने नोटिस चिपकाया था.
नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि अवैध अतिक्रमण हटाए, अन्यथा कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा. अब इस कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया है. यह कोठी ग्राम सभा की जमीन पर बनी थी. ये मधपुर की गाटा संख्या 337/370 की 0.0060 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी.