ब्रेकिंग
पंजाब में Encounter, कपड़ा व्यापारी की हत्या करने वाले दोनों शूटर ढेर ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले रहें Alert! हैरानीजनक खुलासा पंजाब में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप, आधी रात चला ऑपरेशन! सरकार Free करवाएगी 10 लाख रुपए तक का इलाज, जानें कैसे मिलेगा आपको लाभ पंजाब में 'युद्ध नशों के विरुद्ध' मुहिम जारी, नशा तस्कर की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर भीषण हादसा: रिट्रीट सैरेमनी देखकर लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, 4 बच्चों सहित कई घायल पंजाब सरकार ने जारी की सीधी चेतावनी, काम करें या Action के लिए रहें तैयार Jalandhar के राम चौक में जबरदस्त हंगामा, पुलिस ने रोकी School Bus और फिर... पंजाब सरकार ने तैयार कर दी खास योजना, सरकारी कर्मचारी भी ले सकेंगे लाभ... चलते भाषण में मजीठिया बारे बोलते भावुक हुए CM Mann, कह दी ऐसी बात कि ...
लाइफ स्टाइल

गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें

गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में कई मौसमी फल नजर आने लगते हैं. इनमें कुछ ऐसे फल भी होते हैं जो कम समय के लिए ही उपलब्ध होते हैं लेकिन अपने खास स्वाद और औषधीय गुणों की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं. फालसा और जामुन ऐसे ही दो फल हैं. दिखने में कुछ हद तक एक जैसे लगने वाले ये फल स्वाद, पोषक तत्वों और सेहत पर असर के लिहाज से एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं.

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि फालसा और जामुन में कौन-सा फल ज्यादा फायदेमंद है? किसमें ज्यादा पोषण होता है और किसे किन हालात में खाना चाहिए? तो अगर आप भी इन सवालों के जवाब चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताएंगे की फालसा और जामुन में क्या फर्क है, दोनों में कौन सा फल ज्यादा फायदेमंद होता है और किसमें कौन सा पोषक तत्व पाया जाता है.

स्वाद और तासीर में फर्क

फालसा का स्वाद खट्टा-मीठा होता है, जो गर्मियों में मुंह को ठंडक देने का काम करता है. इसकी तासीर ठंडी मानी जाती है और यह लू से बचाने में मदद करता है. वहीं, जामुन का स्वाद हल्का मीठा और खट्टा होता है, जिसे खाने के बाद जीभ पर बैंगनी रंग भी चढ़ जाता है. जामुन की तासीर भी ठंडी होती है, लेकिन यह खासतौर पर डायबिटीज और पेट से जुड़ी समस्याओं में कारगर माना जाता है.

पोषण में कौन है आगे?

पोषक तत्वों की बात करें तो दोनों फलों में कई जरूरी मिनरल्स और विटामिन्स मौजूद होते हैं. लेकिन उनकी मात्रा और गुण अलग-अलग होते हैं. जैसे फालसा में विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा ज्यादा होती है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, खून को साफ करने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. वहीं, जामुन में कैल्शियम, पोटैशियम, और आयरन जैसे तत्व पाए जाते हैं. ये फल खासतौर पर ब्लड शुगर कंट्रोल, पाचन और मेटाबॉलिज्म सुधारने के लिए जाना जाता है.

फालसा के फायदे

फालसा एक मौसमी फल है जो शरीर को ठंडक देने के लिए जाना जाता है. ये एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. ये गर्मियों में लू से बचाने, पाचन क्रिया सुधारने और खून को शुद्ध करने में मदद करता है. इसके सेवन से त्वचा में निखार आता है और शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. फालसा का रस शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और थकान से राहत देता है. ये एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है.

जामुन के फायदे

जामुन खासतौर पर डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है. इसमें मौजूद जैंबोलीन नामक तत्व ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. साथ ही ये पाचन को दुरुस्त करता है, पेट के कीड़ों को खत्म करता है और गैस की समस्या से राहत दिलाता है. जामुन में कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे जरूरी मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करते हैं और खून की कमी को दूर करते हैं. ये मुंह के छालों और मसूड़ों की सूजन में भी लाभकारी है. इसके बीज भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और आयुर्वेद में इनका इस्तेमाल किया जाता है.

कौन सा फल है ज्यादा फायदेमंद?

अगर आप इम्यूनिटी मजबूत करना, शरीर को ठंडक देना और पाचन सुधारना चाहते हैं, तो फालसा आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. वहीं अगर आपको डायबिटीज, खून की कमी या पाचन संबंधी परेशानियां हैं, तो जामुन ज्यादा उपयोगी है. दोनों ही फल मौसम के लिहाज से बेस्ट हैं और सही तरीके से खाने पर शरीर को कई फायदे पहुंचाते हैं.

Related Articles

Back to top button