विदेश
ईरान की तरह यूक्रेन में टारगेट किलिंग शुरू, SBU के कर्नल की गोली मारकर हत्या

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा SBU के एक कर्नल की कीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया, जैसा हाल ही में इजराइल ने ईरान में दिया था. यूक्रेन के आरबीसी ने बताया कि शहर के होलोसिवस्की जिले में हुई गोलीबारी में एक एसबीयू कर्नल की मौत हो गई है.