ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
उत्तरप्रदेश

गोरखपुर: बहू ने सास को बुरी तरह पीटा… बचाने के लिए चिल्लता रहा बेटा, चहरे और आंख में लगी चोट

आज के समय रिश्तों का तानाबाना पूरी तरह से बिगड़ चुका है. लोगों में रिश्तों के लिए मान-सम्मान ही नहीं बचा है. ऐसी ही रिश्तों को तारतार कर देने की घटना यूपी के गोरखपुर से सामने आई है. यहां एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास की बुरी तरह पिटाई कर दी. बहू द्वारा सास की पिटाई का ये वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था.

बहू द्वारा बुजुर्ग सास को पीटने की ये घटना गोरखपुर जिले के महानगर के कैंट थाना इलाके के शिवपुर की बताई जा रही है. घटना 29 की है. बहू की पिटाई से सास के चहरे और आंख में चोट लगी है. केंट थाने में ससुर ने बहू के खिलाफ तहरीर दी है. बहू का नाम निहारिका है. पुलिस ने ससुर की तहरीर के आधार पर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वायरल वीडियों में क्या है?

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.वहीं जो विडियो मंगलवार को वायरल हुआ, उसमें बहू को अपनी बुजुर्ग सास को पीटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक युवक की आवाज भी सुनी जा सकती है. युवक मां के मुंह से खून निकलने की बात कहता है. साथ ही वो महिला से कहता है कि वो ऐसा काम न करे.

बहू करती है सास को प्रताड़ित

शिवपुर के रहने वाले दिनेश चंद्र जायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बेटे दुर्गेश की पत्नी निहारिका द्वारा उनकी पत्नी शकुंतला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बीमर रहती है. उसका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है.

परिवार को दी जान से मारने की धमकी

बुजुर्ग ससुर ने बताया कि 29 जून को उनकी बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई. फिर बार-बार कहने लगी कि तुम लोगों को फर्जी केस में फंसा दूंगी. जीवन भर जेल में काटोगे. इसके बाद पत्नी शकुंतला की पिटाई करने लगी. इस दौरान बहू ने पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी. अगर वो घर में रही तो हम लोगों को जान का खतरा है.

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

ससुर ने कहा कि उनकी बहू उन लोगों पर कोई भी फर्जी मामले में फंसा सकती है. वहीं कैंट थाना पुलिस ने कहा कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ससुर की तहरीर के आधार पर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बुजुर्ग महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में धाराएं बढ़ाईं जा सकती हैं.

Related Articles

Back to top button