Punjab के स्कूल में शर्मनाक घटना, Teacher ने 14-15 लड़कियों के साथ…

गुरुहरसहाय : स्कूल में पढ़ती लड़कियों के साथ शर्मानक घटना सामने आई है। शहर के रेलवे पार्क के सामने बने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती लड़कियों के साथ स्कूल टीचर की तरफ से शारीरिक शोषण किया गया। लड़कियों ने इस घटना संबंधी स्कूल के प्रिंसीपल व अपने माता-पिता को बताया तो माता-पिता में रोष पाया जा रहा है। प्रिंसीपल करन धालीवाल ने भावुक होकर कहा कि लड़कियों को इंसाफ जल्दी और जरूर मिलेगा।
कुछ दिन पहले गुरुहरसहाय के सरकारी सीनियर स्कूल में पढ़ती 13 से 15 लड़कियों के साथ स्कूल में ही पढ़ाने वाले टीचर की तरफ से शारीरिक शोषण किया गया। इस दौरान बच्चियों ने टीचर की शिकायत स्कूल प्रिंसीपल को की तो इस संबंधी जब प्रिंसीपल करन धालीवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों की तरफ से एक कमेटी बनाई गई है, जोकि इसकी जांच कर रही है। प्रिंसीपल ने भावुक होकर बच्चों व माता-पिता को विश्वास दिलाया कि उनको इंसाफ जरूर और जल्द मिलेगा।