ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
राजस्थान

बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक; नहीं मिला तो सड़क पर बैठकर फूट-फूटकर रोया

राजस्थान की राजधानी जयपुर से बेहद ही मार्मिक मामला सामने आया है, जहां बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में एक युवक मोबाइल गिर गया. वह उस मोबाइल को रोते पानी में ढूंढता हुआ नजर आया है. अब इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है. सरकार बेशक सीवेज सिस्टम ठीक होने का दावा करती, लेकिन इस तरह की घटना सभी दावों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है.

यह पूरा मामला जयपुर के रामनिवास बाग इलाके का है. सुभाष चौक इलाके का रहने वाले हलधर नाम का युवक अपनी एक्टिवा स्कूटी से कहीं जा रहा था कि इस बीच सड़क पर भरे पानी में वह गिर गया. उसका मोबाइल भी पानी में गिर गया. काफी देर तक हलधर अपने मोबाइल को पानी में ढूंढता रहा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके वह वहीं पानी में बैठकर फूट फूट कर रोने लगा और फिर रोते हुए ही सिस्टम कोसने लगा.

पानी में ढूंढ रहा मोबाइल

इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक सड़क पर भरे पानी में हाथों से यहां-वहां अपने मोबाइल को खोजता हुआ नजर आ रहा है. वही इसके अलावा रामनिवास बाग रवींद्र मंच के सामने और भी कई वाहन चालक गिरते गिरते बचे क्योंकि रवीन्द्र मंच के मुख्य द्वार के सामने 50 मीटर दूर तक पानी जमा है. सड़क का लेवल गलत होने के कारण यहां पानी भरा हुआ है.

सड़क किनारे फूट-फूटकर रोया युवक

साथ ही पानी की निकासी का सिस्टम भी खराब है. जलभराव के नीचे 2 से 4 फीट गहरे गड्ढे हैं, जो पानी भरा होने से दिखते नहीं. इस कारण हादसे भी हो रहे हैं. एक वीडियो में युवक सड़क किनारे सिर पकड़कर फूट-फूटकर रोता हुआ भी नजर आ रहा है. इस वीडियो में युवक की बेबसी साफतौर पर नजर आ रही है. वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी में गुम हुआ मोबाइल उसके लिए कितना कीमती था.

Related Articles

Back to top button