बिहार
पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. गुरुवार को रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव के बाग में घूम रहे बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में ले लिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई. अभी कुछ दिन पहले इसी तरह से कारोबारी गोपाल खेमका को भी गोली मार दी गई थी. 15 दिनों के अंदर दो-दो कारोबारियों की हत्या से राजधानी पुलिस सकते में है.