ब्रेकिंग
रांची रेलवे स्टेशन पर वर्दी दागदार! सेना के जवान ने ट्रेन में युवती के साथ की दरिंदगी; पुलिस ने घेरा... इटावा में शौचालय के सेप्टिक टैंक में गिरा सफाईकर्मी का 3 साल का बच्चा, दर्दनाक मौत; सदमे में परिवार सफेद अंधेरे में डूबी उत्तर भारत की 'लाइफलाइन'! दिल्ली में पारा गिरा, यूपी-बिहार में रेड अलर्ट; कड़ाक... दीपू चंद्र दास हत्याकांड में बड़ा एक्शन! बांग्लादेश पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार; हिंदू युवक... दीपू चंद्र दास हत्याकांड में बड़ा एक्शन! बांग्लादेश पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार; हिंदू युवक... खाने की प्लेट के लिए खूनी संघर्ष! ग्रेटर नोएडा में ऑर्डर लेट होने पर भड़के दबंग; दुकान के कर्मचारी क... झारखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम, रांची समेत इन जिलों में अगले चार दिनों तक घने कोहरे का अलर्... पहले गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, फिर चुपके से रिकॉर्ड किए अंतरंग वीडियो और सोशल मीडिया पर कर दिए वाय... थैले में बेटे का शव ले जाने पर भाजपा ने सरकार को घेरा, कार्रवाई की मांग संसद में उठेगा मलूटी गांव के मंदिरों को मुद्दा, कराया जाएगा जीर्णोद्धार
लाइफ स्टाइल

रोजाना एक कप कॉफी में एक चम्मच घी डालकर पीने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

कई लोगों की सुबह एक कॉफी के साथ होती है. वहीं, आज कल तो लोग कॉफी में घी डालकर भी पी रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि कॉफी में घी डालकर पीना कितना फायदेमंद है? इसे हेल्थ इंफ्लुएंसर्स और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स बुलेटप्रूफ कॉफी के नाम से जानते हैं, जो खास तौर पर वेट लॉस, गट हेल्थ और एनर्जी बूस्ट के लिए फायदेमंद बताई जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि ये कॉफी न केवल सुबह की शुरुआत को शानदार बनाती है, बल्कि शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी एक्टिव रखती है. कई लोग इसे नाश्ते की जगह पीते हैं ताकि पेट भरा रहे और वजन भी कंट्रोल में रहे.

खास बात ये है कि देशी घी में मौजूद हेल्दी फैट्स और कॉफी में मौजूद कैफीन जब एक साथ मिलते हैं, तो शरीर को डबल एनर्जी मिलती है. यही कारण है कि इसे पीने वालों का दावा है कि इससे उनका फोकस बेहतर होता है, भूख कंट्रोल में रहती है और दिनभर थकावट महसूस नहीं होती. लेकिन ये दावे कितने सही है चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं. इसमें जानेंगे कि कॉफी में घी मिलाकर पीने से क्या होता है और ब्लैक कॉफी में भी घी मिलाया जा सकता है.

कॉफी में घी डालकर पीने से क्या होता है?

कॉफी में घी डालकर पीना फायदेमंद है. इस कॉम्बिनेशन का सेवन करने से वजन घटाने से लेकर ऊर्जा बढ़ाने में मदद मिलती है. घी में हैल्दी फैट्स होते हैं जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे फैट बर्न होने में भी हेल्प मिलती है. इसके अलावा घी और कॉफी का सेवन एक साथ करने से डाइजेशन भी बेहतर होता है. अगर आप खाली पेट कॉफी में घी डालकर पीते हैं तो ये एनर्जी बूस्टर का काम करती है. घी में मौजूद हेल्दी फैट्स पूरा दिन शरीर में एनर्जी बनाए रखने में मदद करते हैं.

क्या कहती हैं एक्सपर्ट ?

नारायणा हॉस्पिटल की सीनियर डाइटिशियन मोहिनी डोंगरे बताती हैं कि, कॉफी में घी डालकर पीने के वैसे तो कई फायदे हैं लेकिन ये व्यक्तिगत अनुभव पर निर्भर करते हैं. उनके मुताबिक, कॉफी में घी डालकर पीने से एनर्जी बढ़ती है, जिससे आप जल्दी थकते नहीं है. हालांकि, वो बताती हैं कि कॉफी में घी डालकर पीने से एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए.

क्या ब्लैक कॉफी में डाल सकते हैं घी?

कॉफी और घी का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए अच्छा है. लेकिन आप ब्लैक कॉफी में घी डालकर नहीं पी सकते हैं, ये कॉम्बिनेशन सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है. आयुर्वेद एक्सपर्ट किरण गुप्ता बताती हैं कि, अगर आप ब्लैक कॉफी में घी डालते हैं जो इससे कॉफी के सारे पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं. इसे पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी.

किन लोगों को नहीं करना सेवन?

कुछ लोगों को कॉफी में घी डालकर पीने से परहेज करना चाहिए. इसमें शामिल है ओबेसिटी से जूझ रहे लोग . क्योंकि भले घी में हेल्दी फैट्स होते हैं लेकिन ये जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करने से वजन और बढ़ सकता है, क्योंकि कॉफी में घी मिलाने से फैट बर्निंग प्रोसेस स्लो हो सकता है. इसके अलावा इसका जरूरत से ज्यादा सेवन कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ा सकता है, जो हार्ट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. डायबटिजी के मरीजों को भी कॉफी में घी डालकर नहीं पीना चाहिए, इससे इंसुलिन रेसिस्टेंस बढ़ सकता है.

Related Articles

Back to top button