ब्रेकिंग
बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज कांवड़ यात्रा आज से शुरू, दिल्ली से नोएडा एंट्री करने वाले जरूर देखें ट्रैफिक एडवाइजरी, 15 दिन के लि... बहनोई की हरकत देख रही थी दुल्हनिया, कन्यादान से पहले तोड़ी शादी, बोली- मुझ पर ये…
लाइफ स्टाइल

रोजाना एक कप कॉफी में एक चम्मच घी डालकर पीने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

कई लोगों की सुबह एक कॉफी के साथ होती है. वहीं, आज कल तो लोग कॉफी में घी डालकर भी पी रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि कॉफी में घी डालकर पीना कितना फायदेमंद है? इसे हेल्थ इंफ्लुएंसर्स और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स बुलेटप्रूफ कॉफी के नाम से जानते हैं, जो खास तौर पर वेट लॉस, गट हेल्थ और एनर्जी बूस्ट के लिए फायदेमंद बताई जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि ये कॉफी न केवल सुबह की शुरुआत को शानदार बनाती है, बल्कि शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी एक्टिव रखती है. कई लोग इसे नाश्ते की जगह पीते हैं ताकि पेट भरा रहे और वजन भी कंट्रोल में रहे.

खास बात ये है कि देशी घी में मौजूद हेल्दी फैट्स और कॉफी में मौजूद कैफीन जब एक साथ मिलते हैं, तो शरीर को डबल एनर्जी मिलती है. यही कारण है कि इसे पीने वालों का दावा है कि इससे उनका फोकस बेहतर होता है, भूख कंट्रोल में रहती है और दिनभर थकावट महसूस नहीं होती. लेकिन ये दावे कितने सही है चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं. इसमें जानेंगे कि कॉफी में घी मिलाकर पीने से क्या होता है और ब्लैक कॉफी में भी घी मिलाया जा सकता है.

कॉफी में घी डालकर पीने से क्या होता है?

कॉफी में घी डालकर पीना फायदेमंद है. इस कॉम्बिनेशन का सेवन करने से वजन घटाने से लेकर ऊर्जा बढ़ाने में मदद मिलती है. घी में हैल्दी फैट्स होते हैं जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे फैट बर्न होने में भी हेल्प मिलती है. इसके अलावा घी और कॉफी का सेवन एक साथ करने से डाइजेशन भी बेहतर होता है. अगर आप खाली पेट कॉफी में घी डालकर पीते हैं तो ये एनर्जी बूस्टर का काम करती है. घी में मौजूद हेल्दी फैट्स पूरा दिन शरीर में एनर्जी बनाए रखने में मदद करते हैं.

क्या कहती हैं एक्सपर्ट ?

नारायणा हॉस्पिटल की सीनियर डाइटिशियन मोहिनी डोंगरे बताती हैं कि, कॉफी में घी डालकर पीने के वैसे तो कई फायदे हैं लेकिन ये व्यक्तिगत अनुभव पर निर्भर करते हैं. उनके मुताबिक, कॉफी में घी डालकर पीने से एनर्जी बढ़ती है, जिससे आप जल्दी थकते नहीं है. हालांकि, वो बताती हैं कि कॉफी में घी डालकर पीने से एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए.

क्या ब्लैक कॉफी में डाल सकते हैं घी?

कॉफी और घी का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए अच्छा है. लेकिन आप ब्लैक कॉफी में घी डालकर नहीं पी सकते हैं, ये कॉम्बिनेशन सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है. आयुर्वेद एक्सपर्ट किरण गुप्ता बताती हैं कि, अगर आप ब्लैक कॉफी में घी डालते हैं जो इससे कॉफी के सारे पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं. इसे पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी.

किन लोगों को नहीं करना सेवन?

कुछ लोगों को कॉफी में घी डालकर पीने से परहेज करना चाहिए. इसमें शामिल है ओबेसिटी से जूझ रहे लोग . क्योंकि भले घी में हेल्दी फैट्स होते हैं लेकिन ये जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करने से वजन और बढ़ सकता है, क्योंकि कॉफी में घी मिलाने से फैट बर्निंग प्रोसेस स्लो हो सकता है. इसके अलावा इसका जरूरत से ज्यादा सेवन कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ा सकता है, जो हार्ट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. डायबटिजी के मरीजों को भी कॉफी में घी डालकर नहीं पीना चाहिए, इससे इंसुलिन रेसिस्टेंस बढ़ सकता है.

Related Articles

Back to top button