पंजाब
फिर होगी मानसून की Entry, मौसम विभाग ने जारी कर दी नई चेतावनी

पंजाब में भीषण गर्मी के बीच अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज राज्य के 3 जिलों में बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से फिर मानसून एक्टिव होगा, जिसके अनुसार राज्य में दोबारा से बारिश के आसार बन रहे है। विभाग के अनुसार आज जिला अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली में हल्के बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश का भी अनुमान है।
वहीं इससे पहले मौसम विभाग द्वारा लोगों को चेतावनी जारी की जा चुकी है, घरों से सोच समझ कर निकले। क्योंकि पंजाब के कई जिलों आंधी तूफान व गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहाँ जलभराव की आशंका बनी हुई है।