बिजली ठीक करने पहुंचे लाइनमैन के साथ बड़ा हादसा, कर्जमाचिरों ने किया जबरदस्त हंगामा

लुधियाना: बिजली ठीक करने आए लाइनमैन के साथ बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, लाइनमैन को बिजली ठीक करते समय जोरदार झटका लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उसके साथी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा भी किया। मृतक लाइनमैन की पहचान संजय शाह (उम्र 45 साल) निवासी बरोटा रोड जेल मॉल के रूप में हुई है। जो कि पंजाब के पावर कॉरपोरेशन की साहनेवाल डिवीजन के अंतर्गत काम करता था मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया l गुस्से में भड़के साथी कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कल देर रात इलाके में बिजली गुल हो गई थी, जिसके बाद एक लाइनमैन बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए वहां पहुंचा था। बिजली मुरम्मत के दौरान उसे जोरदार करंट लगा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद बिजली कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि लाइनमैन की मौत होने की सूचना मिलने का बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।