राजस्थान
कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधियों को अब तक नहीं मिली सजा

राजस्थान के उदयपुर में 2022 में टेलर कन्हैया लाल की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मर्डर केस में अब तक किसी भी दोषी को सजा नहीं दी गई है. जिसको लेकर कन्हैया लाल के बेटे यशू साहू ने कहा कि सबूत होने के बावजूद भी पिछले तीन वर्षों से अपराधियों को सजा नहीं दी गई है.
इसी मर्डर केस पर आधारित एक फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर केस’ बनाई गई है. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. जिसको लेकर यशू और फिल्म निर्माता अमित जानी से आपत्ति जताई. यशू ने कहा कोर्ट ने सिर्फ तीन के अंदर फिल्म पर रोक लगा दी है, लेकिन जब किसी मामले में अपराधियों को सजा देनी होती है तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता. सालों लग जाते हैं सजा दिलाने में.