ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
हिमाचल प्रदेश

जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के काफिले में कई बसों की टक्कर, 10 यात्री घायल

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर यात्री अमरनाथ जा रहे हैं. यहां से श्रद्धालु बसों से सवार होकर अमरनाथ यात्रा के लिए बढ़ रहे हैं. आज कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के काफिले की कई बसों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं.

यह पूरा हादसा टैचलू क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की बसें आपस में टकरा गईं. वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) भेज दिया गया.

हालांकि घायल श्रद्धालुओं में से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. कई बसों के आगे का कांच टूट गया. घायल यात्रियों को अस्पताल भेज कर बाकी बचे यात्रियों को दूसरे वाहनों में शिफ्ट किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही कुलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुका है हादसा

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के दो बाद ही 5 जुलाई को भी 3 बसों की टक्कर हुई थी. इस हादसे में 36 यात्री घायल हुए थे. उस दौरान एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण टक्कर हुई थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यात्रा

यात्रा की औपचारिक शुरुआत 3 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की थी. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बीच अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. जम्मू शहर में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट की निगरानी सुरक्षाबलों की तरफ से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button