देश
रजनीश ओसवाल हाईकोर्ट के नये जज नियुक्त, भारतीय संविधान के तहत ली शपथ

जम्मू: जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के जज के तौर पर रजनीश ओसवाल को नियुक्त किया गया है। पिछले वर्ष 5 अगस्त को धारा 370 हटने के बाद यूनियन टेरेटरी बने जम्मू कश्मीर में ओसवाल की नियुक्ति भारतीय संविधान के तहत की गई है। चीफ जस्टिस गीता मिततल ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि इससे पहले सभी जज जम्मू कश्मीर के संविधान के तहत शपथ लेते थे। कोविड 19 संकट के चलते यह शपथ समारोह आॅनलाइन ब्राडकास्ट किया गया। भारत के प्रेसिडेंट द्वारा जारी नियुक्ति वारंट हाई कोर्ट के रजिस्टरार संजय धर ने पढ़ा। इस मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस के चीफ दिलबाग सिंह, जज और एडवोकेट जनरल मौजूद थे।






