ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
खेल

मेरी इच्छा है…विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेंगे वापस?

लॉर्ड्स में हार के बाद एक ओर जहां दुनिया गौतम गंभीर, शुभमन गिल और उनकी टीम की गलतियां गिना रही है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और देश को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले मदन लाल ने अपनी एक खास इच्छा जताई है. मदन लाल ने विराट कोहली से इमोशनल अपील करते हुए कहा है कि प्लीज आप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लें. विराट कोहली ने मई में संन्यास ले लिया था. इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली का ये फैसला उनके फैंस को ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट एक्सपर्ट को हैरान कर गया था लेकिन अब इंग्लैंड दौरे पर उनकी याद लोगों को सता रही है और यही वजह है कि मदन लाल ने कोहली से इमोशनल अपील की है.

मदन लाल बोले-रिटायरमेंट वापस लो विराट

मदन लाल ने विराट कोहली से टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की अपील की. उन्होंने कहा, विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट को लेकर जज्बा अतुलनीय है, उसकी किसी से तुलना ही नहीं हो सकती. मेरी इच्छा है कि वो टेस्ट रिटायरमेंट वापस ले लें. रिटायरमेंट वापस लेने में कुछ गलत नहीं है. अगर इस टेस्ट सीरीज में नहीं तो उन्हें अगली टेस्ट सीरीज में कमबैक करना चाहिए.

विराट कोहली की आ रही है याद

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लगातार विराट कोहली की चर्चा हो रही है. शुभमन गिल का आक्रामक रवैया, उनका रन बनाना, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कहासुनी होना, जब-जब ये घटनाएं हुई उस वक्त विराट कोहली का जिक्र हुआ. लॉर्ड्स टेस्ट में जब टीम इंडिया 193 रनों का लक्ष्य नहीं भेद सकी तो उसके बाद फिर विराट की बातें होने लगी. शायद इसीलिए विराट से संन्यास वापस लेने की अपील हो रही है. वैसे इसका होना बहुत मुश्किल है. हाल ही में विम्बलडन में जब विराट ने शिरकत की तो उन्होंने कहा था कि उनका समय आ गया था और इसीलिए उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाए. उनका औसत 46 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 30 टेस्ट शतक निकले.

Related Articles

Back to top button