ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
दिल्ली/NCR

दिल्ली में AAP के मुस्लिम विधायक ने लगाया सद्भावना कैंप, कांवड़ियों पर बरसाए फूल, पूर्व सीएम आतिशी भी रहीं मौजूद

सावन की शुरुआत के साथ ही देशभर के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. हालांकि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद ने सीलमपुर में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए सद्भावना कैंप लगाया. सीलमपुर से गुजर रहे कावड़ियों पर यहां के विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद और मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा और फल वितरण किया.

चौधरी जुबेर अहमद ने बताया कि पिछले 31 साल से मुस्लिम समाज के लोग कावड़ियों के स्वागत के लिए यह कैंप लगा रहे हैं. कावड़ को लेकर पहचान और मीट बैन जैसे विवाद पर ज़ुबैर अहमद ने कहा कि ये उनका नजरिया है. लेकिन, असली नजरिया यही है कि यहां मुस्लिम भी है और हिंदू भी हैं. इस दौरान आप नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीलमपुर पहुंची और सद्भावना कैंप का उद्घाटन किया.

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि सावन में शिव भक्त जल लेने जाते हैं बहुत मुश्किल होती है. अरविंद केजरीवाल जी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब से बहुत भव्य इंतजाम शिव भक्तों के लिए होता है.

सद्भावना कैंप गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक- आतिशी

आतिशी ने कहा कि सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद और अब के विधायक चौधरी ज़ुबैर सद्भावना कैंप लगाते हैं. यह सद्भावना कैंप दिल्ली के गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है. यह अलग बात है की राजनीति की वजह से अलग-अलग धर्म को लड़ाने की कोशिश हो रही है. एक भाषा बोलने वाले को दूसरी भाषा बोलने वाले से लड़ने की कोशिश हो रही है.

आतिशी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सद्भावना कैंप भारत की असली शक्ति का प्रतीक है. यह सद्भावना कैंप बता रहा है कि हम सब एक हैं. आपको बता दें कि पिछले 31 साल से ये कैंप लगाया जा रहा है. सीलमपुर से पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने इसकी शुरुआत की थी.

Related Articles

Back to top button