टेक्नोलॉजी
WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा?

WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा, अब इसमें भीAds दिखने शुरू हो गए हैं. Meta ने WhatsApp पर Status Ads नाम का एक नया फीचर शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि जैसे Instagram या Facebook स्टोरी में एड्स दिखते हैं, वैसे ही अब आपको WhatsApp के Status सेक्शन में भी Ads दिखाई देंगे.
यहां हम आपको बताएंगे कि WhatsApp पर ये Status Ads कैसे काम करेंगे, आपको कहां दिखेंगे, और इसका आपके यूज पर क्या असर होगा.