ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
उत्तरप्रदेश

‘भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, बता रहा हूं’… बिजली न आने से परेशान लोगों को इंस्पेक्टर ने धमकाया

कानपुर में बिजली कटौती की समस्या भीषण समस्या का रूप ले चुकी है. लगभग सभी इलाकों में घंटों की कटौती हो रही है. ऐसे में कानपुर के एक गांव वाले जब परेशान हो गए तो उन्होंने धरना दे दिया. धरने से परेशान इंस्पेक्टर ने गांववालों को धमकी दे दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट कर दिया है.

कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार रात सचेंडी सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली बहाल नहीं की गई, जिससे उमस भरी गर्मी में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही है. प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे सचेंडी थाने के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

बिजली कटौती से कई गांव के लोग परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण गांव में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उनकी समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं. लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब इंस्पेक्टर बिष्ट कथित तौर पर ग्रामीणों पर भड़क गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा, “धरमंगदपुर का रास्ता नहीं मिलेगा, भागने का रास्ता नहीं मिलेगा. रोज बिना बिजली के भागोगे, सुन लो.” उन्होंने अपने कर्मचारियों को सब स्टेशन अधिकारियों से तहरीर लेने का निर्देश भी दिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

धमकी देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद सचेंडी सब स्टेशन के एसएसओ रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसमें आरोप लगाया गया कि अज्ञात व्यक्तियों ने सब स्टेशन में तोड़फोड़ की कोशिश की और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर बिजली आपूर्ति बाधित की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा. पार्टी ने एक्स पर लिखा, “भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध बन गया है. सचेंडी में जनता को धमकाने वाली पुलिस का रवैया शर्मनाक है.”

बिजली सब स्टेशन में की तोड़फोड़

इस पूरे मामले में पुलिस के एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि शनिवार देर रात सब स्टेशन के एसडीओ और एक्सईएन ने शिकायत की थी कि 250-300 अज्ञात लोगों ने सब स्टेशन पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को धमकाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं गांववालों का कहना है कि अब बिजली की समस्या को उठाना भी अपराध हो गया है.

Related Articles

Back to top button