ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
दिल्ली/NCR

दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्यों

कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस ने सोमवार को कालिंदी कुंज से फरीदाबाद जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है. कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग का एक लेन पहले से ही बंद था. ऐसे में नोएडा से फरीदाबाद और दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड रहा है. दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे है. हालांकि पुलिस ने रोड को रेड लाइट फ्री कर रखा है, बावजूद इसके मंगलवार को लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा.

सावन के महीने में कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार से जल लेकर आने का सिलसिला तेज हो गया है. ऐसे में ट्रफिक पुलिस ने कालिंदी कुंज से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया है. इस रोड पर केवल कांवड़ियों को ही गुजारा जा रहा है.

हर तरफ जाम ही जाम

नोएडा से फरीदाबाद की ओर जाने वाले इस मार्ग के बंद होने की वजह से इस मार्ग पर यात्रा कर रहें वाहन चलकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस रोड के बंद होने से फरीदबाद, दिल्ली-जयपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. फरीदाबाद और एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले लोगों को करीब 8 किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर बदरपुर बार्डर से फरीदाबाद जाना पड़ रहा है.

वहीं दिल्ली से नोएडा की तरफ जाने वाली एक तरफ की रोड पर वाहनों का आवागमन पहले ही बंद कर दिया गया है. यही वजह है की रोड पर आने-जाने वाले लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यातायात पुलिस ने रोड को रेड लाइट फ्री कर रखा है. केवल बीच-बीच में कुछ पलों के लिए कांवड़ियों को चौराहा पार करवाने के लिए रास्ते को बंद किया जा रहा है.

कब मिलेगी राहत?

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है. जल भरने के बाद डाक कांवड़ का लौटना शुरू हो गया है. बुधवार दोपहर के बाद राहत मिलने के आसार है.

Related Articles

Back to top button