बहू को लेकर भाग गया जेठ, फूट-फूटकर रोया पति, बोला- मेरे तीन बच्चे… चौंका देगी ये कहानी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां का उसके जेठ (पति के मामा का बेटा) ने चाकू के दम पर अपहरण किया. फिर डरा धमका कर अपने साथ ले गया. पति ने थाने में पहुंचकर जब ममेरे भाई की करतूत पुलिस को बताई तो उनकी भी आंखों में आंसू आ गए. पति बोला- साहब! मेरे ममेरे भाई के चंगुल से मेरी पत्नी को छुड़वा दो. बच्चे उसे याद कर-करके रो रहे हैं. वो मेरी पत्नी का जेठ लगता है. फिर भी उसने ऐसी हरकत की.
मामला शिवपुरी-जिले के बदरवास थाना क्षेत्र का है. महिला का जेठ खुद दो बच्चों का बाप है. दोनों बच्चों के साथ उसने पहले पत्नी को मायके भेज दिया. फिर अपने भाई की पत्नी को अपने साथ चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया. पति अपनी पत्नी का अपहरण हो जाने के बाद सदमे में है. वो तीनों बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा. वहां थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को वापस लेने की गुहार लगाने लगा.