ब्रेकिंग
‘IAS या फिर जज, कौन ज्यादा ताकतवर?’… विकास दिव्यकीर्ति ने बताया था, अब हो गया मानहानि का केस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, ब्रिटेन में होगी कीर स्टार्मरसे मुलाकात गोरखपुर: PSC कैंप में लेडी टॉयलेट की लॉबी में कैमरा, ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा… धरने पर बैठीं तब से 10 महीने बीत गए लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिला: कांग्रेस कर्नाटक के जंगलों में अब नहीं चर पाएंगे मवेशी, पर्यावरण मंत्री ने क्यों लगाया बैन? इंस्टा पर फ्रेंडशिप, फ्लैट में बनाए संबंध, अब शादी से मुकर गया दारोगा… लड़की से बोला- बस यहीं तक हमा... अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार मंत्री विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कांग्रेस नेता ने की पद से हटाने की मांग कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं… गुजरात में अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर तंज कालेधन का क्या हुआ? 2015 से अब तक सरकार ने क्या किया, संसद में उठा सवाल तो आया ये जवाब
मध्यप्रदेश

बहू को लेकर भाग गया जेठ, फूट-फूटकर रोया पति, बोला- मेरे तीन बच्चे… चौंका देगी ये कहानी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां का उसके जेठ (पति के मामा का बेटा) ने चाकू के दम पर अपहरण किया. फिर डरा धमका कर अपने साथ ले गया. पति ने थाने में पहुंचकर जब ममेरे भाई की करतूत पुलिस को बताई तो उनकी भी आंखों में आंसू आ गए. पति बोला- साहब! मेरे ममेरे भाई के चंगुल से मेरी पत्नी को छुड़वा दो. बच्चे उसे याद कर-करके रो रहे हैं. वो मेरी पत्नी का जेठ लगता है. फिर भी उसने ऐसी हरकत की.

मामला शिवपुरी-जिले के बदरवास थाना क्षेत्र का है. महिला का जेठ खुद दो बच्चों का बाप है. दोनों बच्चों के साथ उसने पहले पत्नी को मायके भेज दिया. फिर अपने भाई की पत्नी को अपने साथ चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया. पति अपनी पत्नी का अपहरण हो जाने के बाद सदमे में है. वो तीनों बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा. वहां थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को वापस लेने की गुहार लगाने लगा.

जानकारी के मुताबिक, एनवारा निवासी एक चौकीदार की पत्नी का उसका ममेरा भाई ने अपहरण कर लिया है. सप्ताह भर बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. मजदूर ने पुलिस से पत्नी को रिहा कराने की गुहार लगाई है. दीवान लाल केवट उर्फ कल्ला एक पैट्रोल पंप पर चौकीदारी का काम करता है. उसने पुलिस को बताया- 14 जुलाई को जब रात नौ बजे चौकीदारी करने के लिए गया था, उसी समय उसका ममेरा भाई मनोज केवट निवासी ऐनवारा उसके घर पर आया. उसकी पत्नी अनीता केवट उम्र 35 साल को चाकू की नोंक पर अपहरण ले गया.

‘कैश-गहने भी ले गया’

दीवान लाल केवट के अनुसार, वह उसके घर से उसकी पत्नी के साथ चांदी की करधौनी, पायलें, चैन, पैट्रोल पंप की सिलक के 27 हजार रुपये तथा चौकीदारी की मजदूरी के इकट्ठे हुए 30 हजार रुपये अपने साथ ले गया. दीवानलाल के अनुसार, मनोज ने अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे मायके भगा दिया है. इसी क्रम में वह एक दिन उसके पास आया और कहने लगा कि अब वह अनीता को पत्नी बनाकर रखेगा. यह सुनकर दोनों के बीच बहसबाजी हुई. दीवान ने कहा- मनोज ने मुझे धमकी भी दी. फिर 14 जुलाई को आया और चाकू की नोंक पर मेरी पत्नी अनीता को लेकर भाग गया.

‘पत्नी को मार सकता है’

अब दोनों का कोई सुराग नहीं लग रहा है. दीवान लाल के अनुसार उसे संदेह है कि मनोज उसकी पत्नी की हत्या भी कर सकता है. ऐसे में उसने ममेरे भाई के कब्जे से पत्नी को रिहा करवाने की गुहार पुलिस से लगाई है.

Related Articles

Back to top button