ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई; दोनों नवजातों की मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक कलयुगी मां ने पहले दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दोनों नवजात शिशुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती कराया गया. इसके बाद कलयुगी मां उन्हें SNCU में अकेला छोड़कर अस्पताल से भाग निकली. फिर क्या था… सुबह होते ही जिला अस्पताल प्रबंधन ने जब शिशुओं की मां की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपने दोनों नवजात शिशु को छोड़कर जिला अस्पताल से भाग गई है.
ऐसे में जिला अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी. जानकारी के मुताबिक, आंचल शुक्ला (30) पति शेषमणि शुक्ला ने नौ जुलाई को जिला अस्पताल में दो जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया था. जन्म के बाद दोनों शिशुओं को SNCU वार्ड में भर्ती किया गया. कुछ समय बाद वार्ड से ही आंचल लापता हो गई. फिर क्या था, अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह दोनों जुड़वा नवजात शिशु की मां आंचल मैहर जिले के रामनगर कस्बे की ककड़ा गांव के निवासी है.