ब्रेकिंग
‘IAS या फिर जज, कौन ज्यादा ताकतवर?’… विकास दिव्यकीर्ति ने बताया था, अब हो गया मानहानि का केस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, ब्रिटेन में होगी कीर स्टार्मरसे मुलाकात गोरखपुर: PSC कैंप में लेडी टॉयलेट की लॉबी में कैमरा, ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा… धरने पर बैठीं तब से 10 महीने बीत गए लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिला: कांग्रेस कर्नाटक के जंगलों में अब नहीं चर पाएंगे मवेशी, पर्यावरण मंत्री ने क्यों लगाया बैन? इंस्टा पर फ्रेंडशिप, फ्लैट में बनाए संबंध, अब शादी से मुकर गया दारोगा… लड़की से बोला- बस यहीं तक हमा... अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार मंत्री विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कांग्रेस नेता ने की पद से हटाने की मांग कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं… गुजरात में अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर तंज कालेधन का क्या हुआ? 2015 से अब तक सरकार ने क्या किया, संसद में उठा सवाल तो आया ये जवाब
मध्यप्रदेश

‘मैं इतनी सुंदर हूं, और तुम…’, शादी के दो साल बाद पत्नी के बदले तेवर, पति को लगी धमकाने, की ये डिमांड

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पति ने एसपी ऑफिस में अनोखा शिकायती आवेदन दिया है. पति ने इसमें पत्नी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे धमका रही है. कह रही है कि वो पति से ज्यादा सुंदर है, इसलिए अब वो उसके साथ नहीं रहेगी. साथ ही पति को धमकी भी दे रही है कि ससुराल वापस नहीं आएगी. जोर जबरदस्ती की तो उसे जान से भी मार सकती है.

मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा का है. यहां रहने वाले विनोद अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अनोखा शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी गोमती अहिरवार पर संगीन आरोप लगाए हैं. विनोद का कहना है कि जिस पत्नी को उसने कड़ी मेहनत से पढ़ाया-लिखाया, अब वो उसे छोड़कर मायके चली गई है. ससुराल वापस नहीं आना चाहती. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है.

विनोद अहिरवार ने अपनी शिकायत में विस्तार से बताया- मेरी शादी जून 2023 में गोमती अहिरवार से हुई थी. उस समय गोमती केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ी हुई थी. मैं आर्थिक रूप से खुद भी इतना मजबूत नहीं हूं. फिर भी मैंने पत्नी को आगे पढ़ाने का फैसला लिया. मैंने पाई-पाई जोड़कर पत्नी की पढ़ाई पूरी करवाई. दिन-रात मेहनत करके गोमती को उच्च शिक्षा दिलाई, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और उनका भविष्य बेहतर बन सके.

पढ़ाई के बाद बदले तेवर

हालांकि, विनोद के अनुसार, पढ़-लिख जाने के बाद गोमती के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया. विनोद का आरोप है कि उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती और लगातार उससे दूरी बना रही है. विनोद ने बताया कि गोमती का सीधा कहना है कि वह (विनोद) सुंदर नहीं है और गोमती खुद बहुत सुंदर है, इसलिए वह अब अपने ससुराल वापस नहीं आएगी और विनोद के साथ अपना जीवन नहीं बिताना चाहती.

जान से मारने की धमकी

इन आरोपों के साथ ही, पीड़ित पति विनोद ने बताया कि गोमती उसे लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रही है. इस अप्रत्याशित मोड़ से पूरी तरह टूट चुके और परेशान विनोद अहिरवार ने अब न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. विनोद ने एसपी से अनुरोध किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और उसे उसकी पत्नी के कथित उत्पीड़न और जान से मारने की धमकियों से मुक्ति दिलाई जाए.

Related Articles

Back to top button