मध्यप्रदेश
भोपाल के अचारपुरा में कल 5 प्रोजेक्ट्स का भूमि-पूजन, 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार: CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए संकल्पित है. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. गुरुवार यानी 24 जुलाई को भोपाल जिले के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा में पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने हाल ही में स्पेन और दुबई की यात्रा में अनेक निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है.
सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष है. गांव से लेकर शहरों तक समृद्धि लाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निर्णायक भूमिका निभा कर मध्यप्रदेश ने नए औद्योगिक युग की शुरुआत की है.