देश
इंस्टा पर फ्रेंडशिप, फ्लैट में बनाए संबंध, अब शादी से मुकर गया दारोगा… लड़की से बोला- बस यहीं तक हमारा साथ

झारखंड के सिमडेगा जिला में वायरलेस कार्यालय में कार्यरत एक दरोगा पर राज्य के पलामू जिले की ही रहने वाली एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने दोरगा के खिलाफ रांची के महिला थाना में केस भी दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
रांची के महिला थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दरोगा रमेश भारती, जो वर्तमान में सिमडेगा जिले में वायरलेस कार्यालय में कार्यरत हैं. दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वर्ष 2023 में चैटिंग के दौरान दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ने लगी और प्रेम संबंधों में बदल गई.