उत्तरप्रदेश
मुरादाबाद: चोरी करने घर में घुसे थे पति-पत्नी, रस्सी से बांधकर भीड़ ने पीटा; जेवर-कैश बरामद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है. जीएमडी रोड स्थित एक मकान में चोरी करते समय एक युवक और युवती को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने दोनों को रस्सी से बांधकर सड़क पर बेरहमी से पीटा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं, जो संगठित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
जानकारी के अनुसार, अर्पना नामक महिला पहले उसी मकान में झाड़ू-पोंछा करने का काम कर चुकी थी. इस दौरान उसने घर की रेकी कर ली थी. सोमवार को जब मकान मालिक संजय राजपूत अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए हुए थे, तब अर्पना अपने पति दीपक उर्फ गग्गा के साथ घर में घुस गई.