देश
जम्मू कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ खूर बटपोरा के हरदमनगूरी क्षेत्र में हो रही है। दहशतगर्दों की पहचान नहीं हो पाई है। सेना की 34 आरआर को गांव के एक बाग में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र की नाकेबंदी की जिसमें आतंकी घिर गये और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
जनकारी के अनुसार आतंकियों के इस समूह ने हाल ही में कश्मीर में तीन सिविल नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। आॅपरेश्न अपने अंतिम चरण में हैं। आपको बता दें कि कष्मीर में कल विभिनन आॅपरेशनों में सात आतंकी पकड़े गये थे और उनसे असला भी बरामद किया गया था।






