देश
इंडियो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था ‘गायब’, फिर मिला असम के एक रेलवे स्टेशन पर

हवाई सफर के दौरान दौरा पड़ने और एक साथी यात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाने और फिर लापता हो जाने वाले शख्स का पता असम के बारपेटा में एक रेलवे स्टेशन पर चला. यह स्टेशन कोलकाता से करीब 800 किलोमीटर दूर है, जहां फ्लाइट ने लैंड किया था और यह सिलचर से करीब 400 किलोमीटर दूर है, माना जा रहा है कि उसे यही पर आना था.
32 साल के हुसैन अहमद मजूमदार जो असम के कछार जिला के रहने वाले हैं, और जिले का मुख्यालय सिलचर है, ने गुरुवार को मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी और अगले दिन उन्हें वहां से सिलचर के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी.