पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान

दीनानगर: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर जम्मू-कश्मीर के बाद अब पंजाब के गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार 1 लाख 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी दरिया और उज दरिया का जलस्तर बढ़ गया है, जिसका सीधा असर सीमावर्ती गांवों से सटे नौमानी नालों पर पड़ा है, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारिश का कृषि से जुड़े लोगों पर खासा असर पड़ा है। लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते देखे गए। दूसरी तरफ नालों पर बने पुलों से आ रहे अतिरिक्त पानी के कारण सीमावर्ती गांव चौतरा, सलाच और कई अन्य गांवों का संपर्क टूट गया है और लोग जान जोखिम में डालकर इन रास्तों से गुजर रहे हैं। इस बीच इस बात की आशंका है कि इस पानी के तेज प्रभाव से कई फसलें नष्ट हो जाएंगी।