ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन!
देश

‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही ये बात

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर खुद ही सरेंडर कर दिया. उसने अपनी पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. CRPF जवान को अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक था. इसी शक में उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया और उसके सिर को गर्दन से अलग कर दिया.

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी खुद एक न्यूज चैनल में गया और अपना जुर्म कबूल करते सब कुछ बताते हुए कहा कि मैं सबको बताना चाहता हूं. मैंने अपनी पत्नी को मार दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ये मामला तूतीकोरिन के थलवाईपुरम गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले तमिल सेलवन सीआरपीएफ में कांस्टेबल है. कुछ साल पहले उसकी शादी उमा माहेश्वरी नाम की एक महिला से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं.

पहले हत्या कर भाग गया था सेलवन

सेलवन को कुछ दिनों से अपनी पत्नी पर शक हो रहा था. तमिल सेलवन को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. इसी के चलते 31 जुलाई को घर पर उसका अपनी पत्नी उमा माहेश्वरी से झगड़ा हो गया और इसी झगड़े में सेलवन ने अपने आपा खो दिया और चाकू से पत्नी पर वार किया और उसका सिर काटकर हत्या कर दी. इसके बाद, वह अपने 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी को लेकर अपने मामा के घर चला गया. बच्चों को मामा के घर पर छोड़कर सेलवन वहां से भाग गया.

चैनल पर जाकर सब बता दिया

पत्नी की हत्या करने के दो दिन बाद सेलवन एक न्यूज चैनल में पहुंचा. उसने चैनल में अपनी पत्नी की हत्या के बारे में सबको बताने के लिए कहा. सेलवन की बात सुनते ही सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत थेनमपेट के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अरोकिया रविंद्र को जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सेलवन को गिरफ्तार कर लिया. तूतीकोरिन के एसपी अल्बर्ट जॉन ने कहा कि तमिल सेलवन को कुछ समय से अपनी पत्नी पर शक था और इसी शक के चलते उसने पत्नी की हत्या की.

Related Articles

Back to top button