‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही ये बात

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर खुद ही सरेंडर कर दिया. उसने अपनी पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. CRPF जवान को अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक था. इसी शक में उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया और उसके सिर को गर्दन से अलग कर दिया.
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी खुद एक न्यूज चैनल में गया और अपना जुर्म कबूल करते सब कुछ बताते हुए कहा कि मैं सबको बताना चाहता हूं. मैंने अपनी पत्नी को मार दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ये मामला तूतीकोरिन के थलवाईपुरम गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले तमिल सेलवन सीआरपीएफ में कांस्टेबल है. कुछ साल पहले उसकी शादी उमा माहेश्वरी नाम की एक महिला से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं.