ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
उत्तरप्रदेश

यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’

उत्तरकाशी के हर्षिल इलाके में बादल फटने के बाद धराली गांव में भीषण सैलाब आ गया. बादल फटने से पानी तेजी से गांव में घुसा जिसमें टूटे हुए पहाड़ का मलबा शामिल था. सैलाब में आधा गांव डूब गया और दर्जनों लोग मकानों के अंदर सैलाब के नीचे फंस गए हैं. कई लोगों के मारे जाने की आशंका भी है. हादसा इतना भीषण था कि आधे गांव का नमोनिशान तक मिट गया है. जल प्रलय के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं जिनमें आप इस त्रासदी को देख सकते हैं. इन सब वीडियोज के अलावा एक प्रत्यक्षदर्शी ने भी वीडियो शेयर किया है जिसमें ताबाही के मंजर को देखा जा सकता है. शख्स ने वीडियो बनाने के साथ यह भी बताया है कि कैसे इस तबाही ने पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया है.

प्रत्यक्षदर्शी शख्स ने वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वह सैलाब आने के बाद एक नजदीकी पहाड़ पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसने जो वीडियो शूट किया है उसमें तबाही के खौफनाक मंजर को करीब से देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स उन इलाकों को बता रहा है जहां पर पहले मार्केट था, मंदिर था और कई लोगों के घर बने हुए थे. शख्स वीडियो में कह रहा है कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यहां पर पहले कुछ बना हुआ था.

खौफनाक मंजर देख सहमे लोग

उत्तरकाशी का धराली गांव इसलिए भी फेमस है क्योंकि उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा के दौरान लोग यहां पर स्टे करते हैं. यह गांव गंगोत्री के करीब है. गांव के बीच से एक नदी निकल रही है जिसमें यह सैलाब आया है और देखते ही देखते करीब 50-60 लोग मलबे में दब गए. हालांकि और ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. बादल फटने और गांव में सैलाब के आने की यह इस मौसम की सबसे बड़ी घटना है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से इस इलाके में भीषण बारिश हो रही थी. जिसके बाद यह हादसा हुआ है.

20 से ज्यादा का रेस्क्यू

धराली में सैलाब से मची तबाही के मामले में उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार एक्शन मोड में है और कई रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गई हैं. करीब 150 जवानों की टीम लोगों को बचाने में जुटी है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक धराली में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य बचावकर्मी लोगों के रेस्क्यू में लगे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button