Punjab में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी Update, केंद्र सरकार ने दी ये जानकारी

पंजाब में रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी अपटेड सामने आई है। दरअसल, जमीन अधिग्रहण की देरी के कारण कई रेल प्रोजेक्ट का काम लटक गया है। पंजाब में जमीन अधिग्रहण न होने की वजह से कई रेल प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंधी जानकारी संसद में दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इन प्रोजेक्ट्स में हो रही देरी के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है।
रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन जमीन अधिग्रहण और अन्य कानूनी मंजूरियों के मामले में राज्य सरकार की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि हम कानूनी स्वीकृतियों और जमीन अधिग्रहण के लिए राज्य सरकारों पर निर्भर हैं। पंजाब में जमीन अधिग्रहण न होने के कारण कई प्रोजेक्ट अधर में लटके हुए हैं। जिन प्रोजेक्ट्स को अब तक पूरा हो जाना चाहिए था वे जमीन अधिग्रहण के चलते लंबित पड़े हैं।