पंजाब से आए 36 ट्रकों ने उड़ाए सबके होश, हिलाकर रख देगा पूरा मामला

बांदीपोरा : पंजाब से शिलवत स्थित एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) स्टोर में चावल से भरे करीब 36 ट्रक पहुंचे। लेकिन चावल की बोरियां खोलते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए, क्योंकि कई ट्रकों में सड़ा और बदबूदार चावल पाया गया।
स्थानीय मज़दूरों ने बताया कि यह चावल खाने लायक नहीं है और इसकी हालत बहुत खराब है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मांग की कि सरकार और खाद्य विभाग तुरंत इस चावल की जांच कराएं और देखें कि क्या यह आम लोगों को देने लायक है या नहीं।
स्टोर के मैनेजर ने भी इस बात की पुष्टि की कि कम से कम एक ट्रक में खराब चावल मिला है। उन्होंने बताया, “मैंने खुद एक ट्रक की जांच की और उसमें चावल पूरी तरह से सड़ा हुआ था। मैंने इस बात की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है। जब तक आदेश नहीं आता, तब तक मैं चावल की अनलोडिंग नहीं करूंगा।”
जांच के लिए स्टोर पर पहुंची एक टीम ने भी माना कि चावल खराब है और इसे किसी भी हालत में नहीं बांटा जा सकता। टीम ने कहा कि वह सभी ट्रकों की जांच कर रही है और जब तक साफ-सफाई और पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक चावल का वितरण रोका जाएगा। स्थानीय लोगों और मजदूरों ने इस मामले पर गहरी नाराज़गी जताई और प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को केवल अच्छी गुणवत्ता वाला ही राशन मिले।