‘हिंदुओं से खरीदें राखी और मिठाई’… मथुरा के वृंदावन में संतों का ऐलान, जानें क्या कहा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन के संतों ने लोगों से रक्षाबंधन से पहले अपील करते हुए कहा कि हिंदू धर्म की माता और बहनें रक्षाबंधन का सामान सनातनी हिंदुओं की दुकान से खरीदें. संतों ने कहा कि इस बार रक्षाबंधन पर खास संयोग बन रहा है. यह शुभ मुहूर्त 95 वर्ष बाद आया है, तो इसलिए इस बार केवल सनातनी हिंदुओं से ही पवित्र राखी खरीदें.
रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार में वृंदावन के संतों ने सभी माता बहनों से अपील की है कि वो सनातनी हिंदुओं से रक्षाबंधन का सामान खरीदें. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा है कि हम इनके मक्का मदीना में दुकान लगाने नहीं जाते हैं तो यह विधर्मी हमारे रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार में क्यों घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे हैं.
95वें साल बाद बना शुभ मुहूर्त
ये लव जिहाद करने के उद्देश्य से राखी बेच रहे हैं. महंत रामदास महाराज ने कहा कि विधर्मी पवित्रता से राखी नहीं बनाते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से राखी नहीं खरीदना चाहिए. आचार्य अंकित कृष्ण जी ने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार का शुभ मुहूर्त 95 वर्ष बाद आया है, तो इसलिए इस बार केवल सनातनी हिंदुओं से ही पवित्र राखी खरीदें. दूसरे धर्म के लोगों से दूर रहे. डॉ सत्यानंद अधिकारी गुरूजी ने कहा कि सभी माता बहनों को पवित्रता का ध्यान रखते हुए सनातनियों से ही राखी खरीदनी चाहिए. क्योंकि मुस्लिम लोग राखी में थूक देते हैं, पवित्रता का ध्याननहींरखतेहैं, इसलिए उनसे रक्षाबंधन का सामान ना खरीदें.
हिंदुओं की दुकानों से राखी खरीदने की अपील
वृंदावन के संतों की अपली को कुछ लोग सही नहीं मान रहे हैं. लोगों ने कहा कि रक्षाबंधन में भी हिंदू-मुस्लिम करने की कोशिश की जा रही है. संतों की ये अपील समाज को बांटने वाली है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है. उस पर हिंदू मुस्लिम करना या इस तरह की अपील करना, सामाजिक ताने बाने को उलझाने वाली है.